मुंबई . हाल ही में एक लीडिंग न्यूजपेपर ने बॉलीवुड अवॉर्ड्स को लेकर कुछ खुलासे किए हैं , जिसने फिर से इन अवॉर्ड्स की क्र...

Shocking Facts: पैसों से खरीदे और बेचे जाते हैं अवॉर्ड्स

04:42 Unknown 0 Comments

मुंबई. हाल ही में एक लीडिंग न्यूजपेपर ने बॉलीवुड अवॉर्ड्स को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिसने फिर से इन अवॉर्ड्स की क्रेडिबिलिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फीस के बदले अवॉर्ड...

कुछ दिनों पहले राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ये सीक्रेट रिवील किया, ‘कई बार अवॉर्ड शोज वाले अवॉर्ड के बदले में मुझसे अपनी परफॉर्मेंस की फीस कम करने के लिए कहते हैं। ये कुछ इस तरह होता है कि आप अपनी फीस थोड़ी कम कर लो, तो हम आपको एक अवॉर्ड दे देंगे। लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आप अपना अवॉर्ड अपने पास रखो और मुझे परफॉर्मेंस के लिए मेरी पूरी फीस दो।

ऋषि कपूर खरीदा था अवॉर्ड
हाल ही में ऋषि कपूर ने भी इस बात का खुलासा किया है कि अपनी पहली फिल्मबॉबीकी रिलीज के बाद बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड पाने के लिए उन्होंने पैसे दिए थे।

अवॉर्ड शो की प्रोसेस
नॉमिनेशन फाइनल होने के बाद रिलेटड अवॉर्ड शो की टीम स्टार्स को इनविटेशन भेजती हैं। जिसके बदले उस एक्टर का मैनेजर शो की टीम को फोन करके ये बताता है कि एक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं या फिर शहर से बाहर हैं। इस वजह से वो शो में शामिल नहीं हो पाएगा और जब ये पूरी तरह फाइनल हो जाता है कि अवॉर्ड उसे ही मिलेगा तो लास्ट मोमेंट में वो शो में शामिल हो जाता है।

बिना नॉमिनेशन मिलते हैं अवॉर्ड
कई बार ऐसा होता है कि किसी एक्टर को कोई नॉमिनेशन ही नहीं मिलता। ऐसे में उसके लिए स्पेशल कैटेगरी बनाई जाती है। जैसे स्टार ऑफ ईयर, एंटरटेनर ऑफ ईयर या फिर मोस्ट स्पेशल परफॉर्मेंस ऑफ ईयर। अवॉर्ड शो में शामिल होने वाले हर एक्टर या एक्ट्रेस अवॉर्ड के साथ ही घर जाता है।


सबसे हटकर सलमान खान
सलमान खान ऐसे इकलौते एक्टर हैं जो ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन में जाते हैं। लेकिन बिना किसी अवॉर्ड के वापस लौटते हैं। साल 2016 की शुरुआत में भी सलमान ने एक अवॉर्ड शो छोड़ दिया और बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के अनाउंसमेंट होने से पहले ही वो शो छोड़कर चले गए। जबकि उनकी फिल्मबजरंगी भाईजानके लिए वे बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट थे।


भाईजानको नहीं चाहिए अवॉर्ड
कुछ सालों पहले उन्होंने एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म किया था। बाद में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए उनके नाम का अनाउंसमेंट भी हुआ, लेकिन सलमान ने अवॉर्ड लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और बैकस्टेज अपनी वैन में ही बैठे रहे। ऐसे में सलमान की जगह उनके भाई अरबाज खान ने ये अवॉर्ड लिया।


अवॉर्ड देने का फंडा
ऐसा नहीं है कि सिर्फ अवॉर्ड लेने के लिए ही अलग-अलग पैतरे आजमाए जाते हैं। बॉलीवुड में तो अवॉर्ड देने के लिए भी कई ट्रेंड सेट हैं। कुछ सालों पहले श्रीदेवी ने स्टेज पर जाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि, वो किसी उम्रदराज एक्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नहीं देना चाहती थी। इसकी बजाय वे किसी बड़े स्टार को या फिर कोई पॉपुलर अवॉर्ड ही देना चाहती थी।


रेखा भी हैं चूजी
श्रीदेवी की तरह रेखा भी ज्यादातर मौकों पर बेस्ट एक्टर या बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड देती हैं और ऐसा बार-बार होना कोइंसिडेंस नहीं हो सकता।

हीरोइंस की मनमानी
कुछ सालों पहले एक टॉप एक्ट्रेस को उनकी सुपरहिट बायोपिक फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन उस एक्ट्रेस ने ऐन मौके पर शो में आने से मना कर दिया और वेन्यू के बाहर अपनी कार में ही बैठी रहीं। उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि वो तभी अंदर आएंगी, जब उन्हें अवॉर्ड मिलेगा।

अवॉर्ड की चाहत

कुछ सालों पहले फॉरेन से आई एक पॉपुलर एक्ट्रेस को एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। हालांकि, इस शो में उन्हें किसी भी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था। परफॉर्मेंस के बाद ये एक्ट्रेस अपनी वैन में ही बैठी रहीं। जब उन्हें याद दिलाया गया कि उनके नाम से एक सीट रिजर्व है, तो उन्होंने कहा कि वो तभी सबके साथ बैठेंगी, जब उन्हें कोई अवॉर्ड मिलेगा। अगले एक घंटे तक वो लगातार फोन के जरिए ये पता करने की कोशिश करती रहीं कि उन्हें अवॉर्ड मिलेगा या नहीं।

0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.