एक ही शो से फेमस हुए थे कृष्णा और कपिल, जानें दोनों की Life के Facts
कपिल शर्मा का चर्चित शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने के बाद इसकी जगह शुरू होने वाले शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' को कृष्णा अभिषेक होस्ट करेंगे। कपिल और कृष्णा दोनों ही चेहरे पर हंसी लाने की कला में माहिर हैं। दोनों ने एक ही कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' से अपनी पहचान बनाई है। जानते हैं दोनों की लाइफ से जुड़े Facts...
संजीता एक्टर बनना चाहते थे कृष्णा अभिषेक...
कृष्णा संजीदा एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन लगातार काम करने और परदे पर बने रहने के दबाव ने उन्हें कॉमेडियन बना दिया। अब वे इसी रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। गौरतलब है कि कृष्णा 40 से अधिक गैर हिन्दी भाषी फिल्में कर चुके हैं। लेकिन जब बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास काम नहीं मिला तो उन्होंने अपना रुख छोटे परदे की ओर कर लिया।
वे एक्सप्रेशन, मिमिक्री और किरदार गढ़ने में अव्वल हैं। वहीं, धाराप्रवाह बोलने और डायलॉग डिलेवरी के मामले में कपिल से पीछे रह जाते हैं। कृष्णा ने अपने लिए कोई स्टाइल सेट नहीं किया। वे सकारात्मक सोच वाले इंसान हैं। जब उनके पास काम नहीं होता था तो वे एक्टिंग से जुड़ा छोटे से छोटा काम कर लेते थे। उन्होंने उड़िया, तेलुगू, तमिल, भोजपुरी भाषाओं की फिल्में की हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। अब वे अपनी काफी पहचान बना चुके हैं।
बचपन लोगों को हंसाने का काम कर रहे कपिल...
कपिल बचपन में अपने पड़ोसियों के घर के आगे कांच, कोयला और मिर्च रख देते थे और फिर खुद ही उन्हें जाकर बताते थे। लोगों को लगता था कि कोई तंत्र विद्या करके गया है। लेकिन जब कपिल इसका खुलासा करते तो सब जोर-जोर से हंसते। प्रिसेंस ऑफ माइंड और धाराप्रवाह बोलने का गुण उन्हें भगवान से गिफ्ट में मिला है।
वे कॉमेडियन के साथ-साथ सिंगर भी अच्छे हैं। उन्होंने ऑकेस्ट्रा में भी गाया है। वे इम्प्रोवाइज के लिए मशहूर हैं। उनके बोलने का लहजा और भाषाई पकड़ उन्हें बाकी कॉमेडियन्स से अलग बनाती है। वे जब बॉलीवुड में आए थे तो किसी को नहीं जानते थे। उन्होंने खुद अपनी काबिलियत के बल पर काम तलाशा और आगे बढ़ते गए। कपिल ने भी कृष्णा की तरह कभी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा। जो भी उन्हें मिला उसे स्वीकार किया।
टर्निंग पॉइंट
- कृष्णा ‘कॉमेडी सर्कस’ से अपनी पहचान बना चुके थे, लेकिन बड़े परदे पर नहीं आ पा रहे थे। रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘बोल बच्चन’ के दौरान उनके लिए किरदार लिखा। इस रोल ने उन्हें चर्चा में ला दिया। उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके बाद ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ फिल्म ने भी उन्हें अच्छे कॉमेडियन रूप में स्थापित किया।
- कपिल 'कॉमेडी सर्कस' तक कृष्णा के समकक्ष ही थे। दोनों ही समान रूप से इसके सीजन जीत रहे थे। लेकिन ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पहचान दिलाई। इस शो के साथ उनका नाम ही जुड़ गया था। इसकी होस्टिंग उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। आज वे सबसे सफल कॉमेडियन हैं।
पीआर & इमेज
- कृष्णा कपिल के जैसे लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म कपिल से अधिक सफल रही। कृष्णा के 14,900 फॉलोअर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर उतने सक्रिय नहीं रहते जितने कपिल रहते हैं। फिर भी उन्हें पसंद करने वालों का एक अलग तबका है।
- कपिल को उनके शो की लोकप्रियता ने काफी ख्याति दिलाई। गौरतलब है कि टि्वटर पर उनके 46 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने विज्ञापनों से भी वे काफी मशहूर हुए, जबकि कृष्णा विज्ञापनों में नजर नहीं आते। कपिल विवादों के कारण भी चर्चा में रहते हैं।
फैमिली बैकग्राउंड
- कृष्णा फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से ही हैं। प्रकाश राज उनके जीजाजी हैं। मामा गोविंदा से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। वे बचपन से फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते थे। उन्हें डांस और कॉमेडी बेस्ड फिल्में पसंद हैं। पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव कृष्णा की परवरिश मुंबई में ही हुई है।
- कपिल अमृतसर के एक मिडिल क्लास परिवार से हैं। उनके पिता पुलिस में थे। 2004 में कैंसर से पिता की मौत होने के बाद उनके बड़े भाई पुलिस में आ गए। कपिल को कॉमेडी का गुण अपनी मां से मिला है। वे भी उनकी ही तरह मजाकिया स्वभाव की हैं। कपिल ने पहले सिंगिंग और फिर कॉमेडी में करियर बनाया।
कृष्णा अभिषेक के बारे में 3 खास बातें
1. कृष्णा ने ‘कॉमेडी सर्कस’ में आने से पहले कभी भी कभी कॉमेडी नहीं की थी। वे डांस और एक्टिंग पर फोकस कर रहे थे, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने कॉमेडी की।
2. रोहित शेट्टी ने उनसे एक फिल्म में मौका देने का वादा किया था। पहले वे गोलमाल-3 के लिए उन्हें साइन करना चाहते थे, लेकिन ऐन वक्त पर इनकार कर दिया था।
3. कृष्णा के मेंटर उनके मामा गोविंदा हैं। वे उन्हें चीची मामा कहते हैं। उन्हीं के कहने पर कृष्णा ने बिना रुके लगातार काम किया। वे कॉमेडी में गोविंदा को ही अपना आदर्श मानते हैं।
कपिल शर्मा के बारे में 3 खास बातें
1. कपिल जब बहन की शादी के लिए पैसे जुटा रहे थे, तभी वे संयोग से ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीत गए। इससे मिली 10 लाख रु. की इनामी राशि से उन्होंने धूमधाम से बहन की शादी की।
2. वे मुंबई आने से पहले पीसीओ और कपड़े की मिल में काम कर चुके थे। उन्होंने अपने शहर में साॅफ्टड्रिंक्स बेचने का काम भी किया। ये सब काम उन्होंने पैसे कमाने के लिए किए थे।
3. पहले कपिल को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। बाद में उन्हें कॉल करके बुलाया गया और उन्होंने इस शो को जीतकर खुद को साबित किया।
Source : Bollywood Bhaskar.
0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.