'Bigg Boss 10' के लिए Entry शुरू, जानिए कैसे आप भी ले सकते हैं हिस्सा
मुंबई. 'बिग बॉस का 9वां सीजन पूरा हो गया है और 10वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है। अगले सीजन में 'बिग बॉस' के दरवाजे आम पब्लिक के लिए भी खुलने वाले हैं। कलर्स के सीईओ राज नायक ने इस बात की जानकारी दी है। यह पहली बार होगा, जब आम लोग इस शो में सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे।
क्या कहा राज नायक ने...
राज नायक के अनुसार, "आने वाले महीनों में हम कुछ अच्छे कंटेस्टेंट्स की स्काउटिंग करेंगे। ये डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, बैंकर, एंटरप्रेन्योर, होम मेकर, टैक्सी ड्राइवर, कोई भी हो सकता है। यदि आपको लगता है कि आप एंटरटेनर हैं तो यह आपको अपना हुनर दिखाने का मौका हो सकता है।"
एंट्री 23 जनवरी से शुरू...
'बिग बॉस' के 10वें सीजन के लिए एंट्री 23 जनवरी से शुरू हो गई हैं। बस आपको अपना 3 मिनट्स का वीडियो बनाना है और कलर्स की साइट पर अपलोड करना है। 31 मई तक आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद चुनिंदा लोगों को बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने का मौका मिलेगा।
सलमान ही होंगे होस्ट?
सूत्रों की मानें तो पिछले 6 सीजन से 'बिग बॉस' को होस्ट करते आ रहे सलमान खान 10वें सीजन के होस्ट भी हो सकते हैं। वैसे 9वें सीजन को करने से उन्होंने इनकार किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि 'बिग बॉस' सिर्फ उनका है। वे 9वें सीजन के होस्ट बने और ऑडियंस को एंटरटेन किया।
कई नॉन-सेलिब्रिटी पहले आ चुके हैं नजर...
भले ही सीजन 10 में 'बिग बॉस' के गेट पब्लिक के लिए खुल रहे हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि पहले कोई नॉन सेलिब्रिटी इसका हिस्सा न बना हो। सीजन 1 से 9 तक कई नॉन सेलिब्रिटी इस शो में नजर आ चुके हैं।
रागिनी शेट्टी
बिग बॉस सीजन 1
बिग बॉस सीजन 1
रागिनी जब बिग बॉस में एंटर हुईं, उसके बाद ही आम पब्लिक ने उन्हें जाना। कहा जाता है कि वे उस समय कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस हुआ करती थीं।
एलिना वादीवाला
बिग बॉस सीजन 2
बिग बॉस सीजन 2
एलिना ने जब बिग बॉस' में हिस्सा लिया था, तब वे महज 21 साल की थी और उनकी पहचान सिर्फ इतनी थी कि वे एक वेडिंग फोटोग्राफर थीं।
प्रवेश राणा
बिग बॉस सीजन 3
बिग बॉस सीजन 3
प्रवेश राणा आज टीवी की पॉपुलर पर्सनालिटी बन चुके हैं, लेकिन बिग बॉस में एंट्री तक उनके बारे में लोग कम ही जानते थे। हालांकि, इससे ठीक एक साल पहले ही उन्होंने मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
निहिता बिस्वास
बिग बॉस सीजन 5
बिग बॉस सीजन 5
निहिता के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते, सिवाय इसके कि उन्होंने 2008 में चार्ल्स शोभराज से शादी की थी।
काशिफ कुरैशी
बिग बॉस सीजन 6
बिग बॉस सीजन 6
काशिफ कुरैशी के बारे में उस समय कहा गया था कि सलमान के करीबी होने के चलते उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली। वे एक मार्शल आर्ट ट्रेनर हैं।
अनिता आडवाणी
बिग बॉस सीजन 7
बिग बॉस सीजन 7
'बिग बॉस' में आने से पहले अनिता को कोई ज्यादा नहीं जानता था। हां उनके बारे में इतना जरूर कहा जाता रहा है कि वे राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर रही हैं
प्रिया मलिक
बिग बॉस सीजन 9
बिग बॉस सीजन 9
एंट्री के दौरान सलमान से बातचीत में प्रियंका ने यह स्वीकार किया था कि वे एक टीचर हैं, बच्चों को पढ़ाती हैं।
Source : Bollywood Bhaskar
Source : Bollywood Bhaskar
0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.