कॉमेडी नाइट्स की ‘पलक’ हिरासत में, बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने का आरोप |
कैथल (हरियाणा). टीवी शो कॉमेडी नाइट्स में ‘पलक’ के कैरेक्टर में नजर आने वाले किकु शारदा को पुलिस ने अरेस्ट किया है। मुंबई से लाए जाने के बाद किकु को पुलिस ने यहां कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। उनके साथ कुल नौ लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज है।
किकु के सपोर्ट में आए कपिल शर्मा
इस मामले में किकु का सपोर्ट करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा सामने आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मेरा संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी ‘इंसान’ से एक निवेदन है कि इस मसले में मीडिया के सामने आए और एक कलाकार को, जो दुनिया में सिर्फ खुशी बांटने का काम कर रहा है। उसके हक में खड़े होकर पूरी दुनिया में इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश करें। आओ साथ मिलकर शांति और खुशी के लिए काम करें।"
किस सीन पर था एतराज...
- डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का आरोप है कि एक चैनल पर ‘जश्न-ए-आज़ादी’ शो के कॉमेडी एक्ट में ‘एमएसजी-टू' के एक सीन के साथ छेड़छाड़ की गई।
- यह शो 27 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया था।
- इसमें गुरमीत राम रहीम जैसे गेटअप में टीवी आर्टिस्ट्स को शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया।
किन कलाकारों पर केस दर्ज हुआ?
- किकु शारदा (पलक), सुनील ग्रोवर (गुत्थी), असगर अली (दादी), राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मुन्ना राय, गौतम गुलाटी और सना खान समेत नौ लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
- इनमें से किकु को कैथल पुलिस ने पेशी वॉरेंट पर हिरासत में लिया।
- किकु को पुलिस हिरासत में लेकर मुंबई से कैथल लाई है। यहां उनसे पूछताछ जारी है।
-पूछताछ से पहले किकु ने मीडिया से कहा, 'हम कलाकार हैं। हमारा काम हंसाना है। हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'
किसने की शिकायत?
0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.